आगरा: अवैध तमंचे के साथ फेसबुक पर अपलोड किया फ़ोटो, तुरंत दरवाजे पर पहुंच गई पुलिस, भेजा जेल

Crime

आगरा: दबंग, रँगबाजों और अवैध तमंचा दिखा कर युवकों की सोशल ट्रेंडिंग पर आगरा पुलिस की निगाहें बनी हुई हैं। अवैध हथियार के साथ फोटो-वीडियो अपलोड होते ही आगरा पुलिस आपका दरवाजा खटखटाने में देर नहीं लगाएगी। ऐसा ही एक मामला इरादतनगर नगर थाना क्षेत्र के रहलई का है जिसमे सोशल मीडिया पर दबंगई ओर रंगबाजी के चलते युवक लक्ष्मी कान्त ने अवैध तमंचे के साथ फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इसके बाद इरादत नगर पुलिस ने युवक लक्ष्मीकांत पुत्र किशोरीलाल का दरवाजा खटखटा दिया और गिरफ्तार कर उसको थाने ले आई। युवक के खिलाफ आर्म एक्ट में कार्रवाई करके पुलिस ने जेल भेज दिया है।

थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि युवक लक्ष्मीकांत इरादत नगर थाना क्षेत्र के रहलई गाव का निवासी है। अवैध तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ फ़ोटो अपलोड कर दिया था जिसके बाद इरादत नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक से अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया है।

पूरे प्रकरण में आगरा एसएसपी के सोशल अकाउंट से इरादत नगर पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए युवक का पहले और बाद का फोटो अपलोड करते हुए युवाओं को जागरूक और सजग किया है कि अगर सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से रंगबाजी या दबंगई दिखाती हुई पोस्ट अपलोड की तो पुलिस भी आपके दरवाजे तक पहुंचने में देर नहीं लगाएगी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.