Agra News: पुलिस को देख गो मांस छोड़कर भागा युवक, सीसीटीवी से तलास जारी

स्थानीय समाचार

आगरा। लगभग 35 किलोग्राम गो मांस ले जा रहा एक युवक खुद को पुलिस के घेरे में आते देख गो मांस छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने उस बैग को जब्त कर लिया, जिसमें कथित गो मांस रखा हुआ था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर गो मांस ले जाने वाले की तस्वीर निकालने की कोशिश कर रही है।

जब्त गो मांस का सैंपल लेकर पुलिस ने जांच के लिए मथुरा की वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी भेजा है जबकि शेष गो मांस को कोठी मीना बाजार के पास झाड़ियों में गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया गया। पुलिस जांच कर यह तस्दीक कर लेना चाहती है कि जब्त मांस गाय का ही था या नहीं।

भोगीपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज को एक सूत्र ने सूचना दी कि एक युवक गो मांस लेकर पुलिस चौकी के सामने से गुजरने वाला है। इस सूचना पर चौकी इंचार्ज ने चौकी के बाहर आकर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ निगरानी शुरू कर दी। इधर इस बारे में जानकारी मिलने पर गो रक्षा नारी रक्षा सेवादल के मयंक सिंह जादौन और हिंदू महासभा के संजय जाट भी भोगीपुरा पुलिस चौकी पर पहुंच गए थे।

थोड़ी देर में एक युवक आता दिखा, जिसके हाथ में बड़ा सा थैला था। पुलिस की उस पर नजर पड़ी। उधर उस युवक ने भांप लिया कि वह पुलिस की नजर में आ चुका है। इस पर उसने हाथ में लगा थैला एक दुकान के बाहर खड़े एक्टिवा स्कूटर पर रखा और तेजी से आगे की ओर भाग गया।

पुलिस ने थैले को खोला तो उसमें पशु की टांग का आधा हिस्सा दिखा। पुलिस ने इस मांस में से सैंपल लेकर जांच के लिए वेटेरनरी यूनिवर्सिटी मथुरा भेज दिया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मयंक जादौन और संजय जाट की मदद से पुलिस ने कोठी मीना बाजार मैदान में झाड़ियों के पास गड्ढा खुदवाकर शेष मांग को मिट्टी में दबा दिया। हिंदूवादियों ने गड्ढे में कफन बिछाकर गो मांस को रखा और ऊपर से फिर कफन रखा। नमक भी डाला।

चूंकि मांस ले जा रहा युवक भाग चुका था, इसलिए पुलिस अब आसपास के कैमरे चेक कर उसकी फुटेज लेने की कोशिश कर रही है ताकि गो मांस तस्कर तक पहुंचा जा सके। उधर गो रक्षा नारी रक्षा सेवादल के मयंक जादौन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आगरा में सक्रिय गो तस्करों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं।