Agra News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर भर में हुए योग कार्यक्रम, स्टेडियम में योग करने आधे से भी कम लोग जुटे

स्थानीय समाचार

आगरा: इसे मौसम का असर कहें या कमजोर प्रबंधन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज पूर्व घोषणा के मुकाबले आधे से भी कम लोग जुट पाए। हालांकि शहर भर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।

पिछले दो तीन दिन से हो रही बारिश के कारण एकलव्य स्टेडियम के मुख्य मैदान में पानी भरा हुआ था, इस कारण बाहर हाकी मैदान पर एस्ट्रो टर्फ पर योग कार्यक्रम का इंतजाम किया गया। हालांकि बारिश की संभावना को देखते हुए बैडमिंटन हॉल को भी खाली करा कर वहां वैकल्पिक इंतजाम किए गए थे, लेकिन सुबह बारिश न होने पर हाकी मैदान में ही योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

दो दिन पहले मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दावा किया गया था कि स्टेडियम में पांच हजार लोग योग में शामिल होंगे। लेकिन आज यह संख्या आधे से भी कम दिखी। इस दौरान मौजूद रहे बास्केटबाल के एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि संख्या करीब दो हजार तक ही रही।

स्टेडियम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, एडीजी पुलिस राजीव कृष्ण, पुलिस कमिश्नर प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया भी मौजूद रहीं। योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के सजीव संबोधन का प्रसारण किया गया।

लाल किला, एत्मादउद्दौला, फतेहपुर सीकरी, पुलिस परेड ग्राउंड, सभी तहसील, ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं, विभागों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए कराया अभ्यास

आगरा। आरोही संस्था व हेल्थ पार्क परिवार का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज कमला नगर स्थित जनक पार्क में संपन्न हुआ। आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में शहर के 500 से 600 लोगों ने भाग लिया।

यह बहुत अच्छी बात है कि दिन प्रति दिन लोग योगा के लिए प्रेरित हो रहे हैं और साथ ही अपने आपको फिट रखने के लिए योगा कर रहे है। संस्था का उद्देश्य है कि लोग प्रतिदिन अपनी सेहत को दे और योगा करें स्वस्थ रहे।

हेल्थ पार्क के निर्देशक धीरज वर्मा ने बताया कि वह लोगों को पालीवाल पार्क व जनक पार्क में निःशुल्क योगा सिखा रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के लिए प्रेरित कर सकें ताकि लोगों को एक स्वथ्य व खुशहाल जीवन मिले।

योग शिविर में योगाचार्य ने बैठकर कराए जाने वाले आसनों में पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, गोमुखासन आदि कराए तो वहीं पीठ के बल लेटकर अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, विपरीतकर्णी आसन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन आदि आसान कराए। इसके अलावा पेट के बाल लेटकर मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि आसान कराकर इसके लाभ के बारे में बताया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित तिवारी, हेल्थ पार्क के धीरज वर्मा, राहुल बंसल, प्रीति गर्ग, पवन दोनेरिया, अंकिता बंसल, सुरेश मनाली आदि मौजूद रहे।

आईएमए के 35 योग शिविर में पांच हजार से अधिक लोगों ने किया योग

आगरा। योग दिवस पर आज ऐसिहासिक पल था, जब पहली बार आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा जिले के 35 ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एस समय पर एक साथ योग शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 300 डॉक्टरों के नेतृत्व में 5000 से अधिक लोगों ने योग शिविर का लाभ उठाया।

फतेहाबाद, किरावली, धनौली, रुनकता जैसे क्षेत्रों में भी योग के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखा। 6 बजे शिविर प्रारम्भ होने थे, लेकिन लाभार्थी प्रातः 5.30 बजे से ही शहर के पार्कों, स्कूलों, अपार्टमेंट के गार्डन और अस्पतालों के बगीचों में पहुंचना शुरु हो गए। योग करने के साथ विभिन्न बीमारियों में विशेष योग का प्रशिक्षण भी लिया।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव व सचिव डॉ. पंकज नगायच ने लोगों को योग को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. अरुण जैन व डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी ने कहा कि नियमित योग करने से नसों व मांसपेशियों से सम्बंधित समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। कार्य करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है। आवास विकास सेंट्रल पार्क, कम्पनी गार्डन सदर, साकेत कालोनी पार्क आदि में योग के प्रति काफी उत्साहित दिखे लोग।

इन डॉक्टरों के नेतृत्व में लगाए गए योग शिविर

डॉ. ओपी यादव, डॉ. श्वेतांक, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. दीपक गोयल, डॉ. कौशल सिंह, डॉ. एसके कालरा, डॉ. योगेश गोयल, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. प्रदीप साने, डॉ. अभिनव मित्तल, डॉ. मोहन भटनागर, डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. जितेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.यतेन्द्र सोलंकी, डॉ. नवनीत अग्रवाल, डॉ. चंद्र शेखर, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. आरएन गुप्ता, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. बीके सिंह, डॉ. अरुण, डॉ. दीपक सिकरवार, डॉ. सुधीर धाकरे, डॉ. पी मिश्रा, डॉ. देवाशीष सरकार, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. गुरदीप सिंह, डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य आदि के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया।

Compiled: up18 news