आगरा: शास्त्रीपुरम स्थित एक एटीएम में अचानक से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। पैसे निकालने आए लोग आश्चर्य में पड़ गए। आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह भी मशीन से रुपये निकालने पहुंचे। कुछ ही देर में एटीएम मशीन से करीब 1,72,000 का ट्रांजेक्शन हो गया। किसी व्यक्ति ने पास में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया में जानकारी दी।
इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने एटीएम से संबंधित ब्रांच को सूचना दी और एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मशीन में पड़ताल की तो पता चला कि टेक्निकल दिक्कत की वजह से दर्ज रकम की जगह ज्यादा रुपये निकल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने रुपये निकाले हैं, उनकी जानकारी कर रिकवरी की जाएगी। अगर रुपये नहीं देते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक एटीएम से रुपए निकालने वाले तीन लोगों ने करीब 16,000 रुपये बैंक में वापस कर दिए हैं।
शास्त्रीपुरम में बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच है, जिससे संचालित होने वाला एटीएम साक्षी टावर पुलिस चौकी के पास मौजूद है। आज शुक्रवार को करीब दो बजे एटीएम में कुछ लोग रुपये निकालने के लिए आए। जैसे ही किसी ने हजार-हजार रुपये का ट्रांजैक्शन किया तो 5,000 रुपये निकलने लगे। एटीएम 100 की जगह 500 के नोट निकाल रहा था। इसके बाद अन्य लोग जब रुपये निकालने लगे तो उनके साथ भी यही हुआ। आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो कई लोग रुपये निकालने के लिए एटीएम पर पहुंच गए और भीड़ जुट गई।
एटीएम मशीन के पास बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में किसी ने जानकारी दी कि एटीएम दर्ज रुपयों से ज्यादा रुपये निकाल रहा है। बैंक के कर्मचारी ने संबंधित एटीएम की ब्रांच में कॉल कर इस मामले के बारे में बताया। एटीएम मशीन का रखरखाव करने वाली कंपनी के अधिकारी अंशुल मलिक मौके पर पहुंचे और मशीन को खुलवाया।
सीएमएस कंपनी के ब्रांच मैनेजर अंशुल मलिक ने बताया कि एटीएम से करीब 344 नोट निकाले गए हैं। जिसकी कीमत 1,72,000 है। एटीएम से संबंधित बैंक की ब्रांच को जानकारी दे दी गई है। जिन लोगों ने पैसे निकाले हैं उनसे बैंक रिकवरी करेगी। अगर रुपये वापस नहीं किए जाते तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।