Agra News: बैंडबाजों और झांकियों संग 22 मार्च की शाम को निकलेगी झूलेलाल जयंती, मार्ग की कमान संभालेंगे स्वयंसेवक

Press Release

आगरा। वरुणावतार भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड पर 22 मार्च बुधवार को विशाल शोभायात्रा निकलेगी। आयोजन की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां समाज के लोगों को सौंप दी गई है। शोभायात्रा में इस बार चार दर्जन झांकियां शामिल होंगी।

चेटीचंड मेले के संयोजक सोमनाथ धाम के गुरू रूद्रनाथ व संरक्षक घनश्याम दास देवनानी की मौजूदगी में, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी और अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। कार्यकम का कैलेंडर भी जारी किया गया। 22 मार्च को अपराह्न पांच बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सिंधी सेंट्रल पंचायत और झूलेलाल मेला कमेटी के बैनर तले निकाली जाएगी।

मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि शोभयात्रा अपने मार्ग पर सुचारू चले, जाम न लगे, लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए 100 से ज्यादा स्वयंसेवकों को विशेष सुरक्षा दस्ता पूरे ड्रेस कोड में ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगा और पुलिस तथा प्रशासन से मिलकर कार्य करेंगे।

छिली ईंट घटिया स्थित हरियाली वाटिका पर शोभायात्रा का शुभारंभ होगा। हाथीघाट पर बहराणा ज्योति का विसर्जन होगा। शोभायात्रा को काफी भव्य बनाया जा रहा है। एटा और पलवल से भी कलाकार ढोल लेकर आ रहे हैं।

मोंटू करीरा, महेश नारायनी, जय प्रकाश केसवानी, दीपक अतवानी, राजीव नागरानी, किशोर बुधरानी, रोहित आयलानी, सुनील माखीजा, करन बुधरानी आदि के नेतृत्व में टीम सुरक्षा में वॉकी टॉकी के साथ नजर आएगी।

इस मौके पर मुख्य संरक्षक जीवत राम करीरा, गागनदास रामानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्यामदास देवनानी, रोची राम नागरनी, परमानन्द अतवानी, मेघराज दियालानी, जयराम दास होतचंदानी, किशोर बुधरानी, अमृत मखीजा, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, राजकुमार गुरनानी, राज कुमार गुरनानी, जय प्रकाश केशवानी नरेश देवनानी आदि मौजूद रहे।

जयपुर हाउस में भी धूमधाम से निकलेगी भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा

आगरा। आकर्षक 11 झांकियां, बैंडबाजे और वरुणावतार भगवान झूलेलाल की भक्ति में झूमते गाते श्रद्धालु। कुछ ऐसा ही नजारा होगा जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस द्वारा 23 मार्च को वरुणावतार भगवान झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का। झूमते गाते और आतिशबाजी करते हुए हजारों श्रद्धालु पूरे क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा का शुभारम्भ समाज के बड़े बुजुर्गों द्वारा पूज्य बहराणा साहब की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन को फूलों और जगमग रोशनी से सजाया जाएगा। भवन पर आकर्षक झांकियां भी सजेंगी।

यह जानकारी जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति, जयपुर हाउस द्वारा झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्ष जीवतराम करीरा, महामंत्री शोभाराम पुरसनानी व कोषाध्यक्ष जयरामदास होतचंदानी ने दी।

मेला संयोजक नरेन्द्र पुरसनानी, प्रकाश थावानी को नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा आर्य समाज मंदिर, एडीए कार्यालय, अहिंसा पार्क, प्रभुनगर, बुर्जीवाला मंदिर प्रताप नगर चौराहे से भ्रमण करते हुए झूलेलाल मंदिर जयपुर हाउस पर सम्पन्न होगी। समापन के उपरान्त भंडारे व प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

मीडिया प्रभावी रवि गिडवानी ने बताया कि 25 मार्च को शाम 8 बजे जयपुर हाउस स्थित श्रीराम पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें दिल्ली व मुम्बई के कलाकार प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में हीरालाल त्रिलोकानी, रमेश बालानी, सुरेश सीतलानी, टीकमदास धनवानी, ठाकुर आवतानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, कन्हैयालाल चंदानी, जीतू तुलस्यानी, विपिन करीरा, मन्नु मतलानी, भरत होतचंदानी, मनोज भाटिया, पंकज वाधवानी, हरीश धनवानी, गोपाल पुरसनानी, रीतेश चुग, तीरथदास आदि उपस्थित रहे।