आगरा। ‘अब शासन प्रशासन से न्याय की गुहार नहीं सीधा घेराव होगा। 10 अगस्त तक का अल्टीमेटम है। समूचा वैश्य समाज ट्रांस यमुना निवासी कारोबारी की मृतक विनोद गुप्ता के परिवारीजनों को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होगा। 7 अगस्त को काली पट्टी बांधकर पंचकुईयां स्थित माथुर वैश्य सभागार के सामने वृहद स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 10 गस्त को कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा।’ इस सम्बंध में राष्ट्रीय वैश्य परिषद द्वारा पंचकुईयां स्थित माथुर वैश्य सभागार में बैठक का आयोजन कर आगे की रणनीति तैयार की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने उपरोक्त बातें कहीं।
मांग की गई कि 10 अगस्त तक कमला नगर व ट्रांसयमुना थाने के पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए। क्योंकि 20-20 प्रतिशत की ब्याज दर से उधार देने वाले राजेश चौहान से भी बड़े दोषी वो पुलिसकर्मी है, जिन्होंने मामले की अनदेखी की। पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई और परेशान करते रहे। साथ ही विनोद गुप्ता के परिवार को 50 लाख का मुआवजा व बच्चों को नौकरी की मांग की गई। इस अवसर पर मृतक विनोद गुप्ता के भाई प्रमोद गुप्ता, बेटा ऋषभ गुप्ता, बेटी शैली गुप्ता भी मौजूद थीं और उन्होंने विस्तारपूर्वक पुलिस व राजेश चौहान द्वारा दी गई प्रताड़ना को बारे में बताया।
राष्ट्रीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने कार्यवाही की होती तो आज विनोद गुप्ता हमारे बीच होते। अपराधी को खाकी वर्दी का संरक्षण है। आखिर ऐसी क्या व्यवस्था थी जो पुलिस पीडित विनोद गुप्ता के परिजनों की नहीं सुन रही थी। अपराधियों को पुलिस के इसी संरक्षण के खिलाफ वैश्य समाज एकजुट होकर आंदोलन करेगा।
कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सामने नाम देने के बाद भी कार्रवाही न हो तो कोई भी समाज हो आंदोलित होगा। अपराधी पुलिस कर्मी लाइन हाजिर नहीं जेल में होने चाहिए। वहीं विनोद गुप्ता के उत्पीड़न के चश्मदीद पार्षद हरिओम ने कहा कि जो राजेश चौहान पुलिस के सामने मुझे और विनोद को जान से मारने की बात कह रहा था आखिर अचानक 28 जुलाई को समझौते के लिए मुझे क्यों फोन करने लगा। सब साक्ष्य होने के बाद भी अपराधी खुले घूम रहे हैं। ऐसा नहीं चलेगा। पदाधिकारियों ने वैश्य समाज से 7 व 10 अगस्त को एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की। संचालन उमेश अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद अग्रवाल, अशोक गुप्ता, सुधीर गुप्ता, प्रवीन ग्रवाल, विपिन गर्ग, रवि गोयल, वीरू गुप्ता, नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश ग्रवाल, भरत मित्तल, विनोद गुप्ता, रोशनलाल, सुनील अग्रवाल, अनुज गुप्ता, रजत, डॉ. योगेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।