आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के रहनकला टोल प्लाजा पर शुक्रवार को उस समय भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब गोरक्षा दल और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक के भीतर का नजारा देख लोग दंग रह गए वहाँ गाय तो नहीं थीं, लेकिन दर्जनों भैंसों को इस कदर अमानवीय तरीके से बांधा गया था कि उनके शरीर से खून बह रहा था।
कट्टीखाने की ओर जा रहा था ‘मौत का ट्रक’
सूत्रों के अनुसार, ट्रक फतेहाबाद की ओर से आ रहा था और छलेसर स्थित कट्टीखाने की तरफ जा रहा था। टोल प्लाजा पर जब कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रुकवाया, तो अंदर पशुओं की दयनीय स्थिति देख उनका गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पशु क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गई थीं और घायल पशु तड़प रहे थे। हंगामे के चलते टोल पर कुछ समय के लिए वाहनों की कतारें लग गईं।
मोनू, शहबाज समेत चार के खिलाफ शिकायत
गोरक्षा दल की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में मोनू तोमर, शहबाज खान, रियान खान और जावेद को नामजद किया गया है। आरोप है कि यह परिवहन पूरी तरह अवैध था और इसके लिए कोई वैध कागजात या परमिट उपलब्ध नहीं थे। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चारों आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
घायल पशुओं का उपचार और कानूनी जांच
छलेसर चौकी पुलिस और एत्मादपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँचकर स्थिति संभाली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के दस्तावेजों की जांच की जा रही है और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। घायल भैंसों के इलाज के लिए पशुपालन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया है ताकि उन्हें उचित चिकित्सा मिल सके।

