Agra News: गोपाष्टमी पर अनूठा आयोजन, गौ पूजन कर गाै माता को अर्पित किये 56 भाेग

विविध

गौ सेवा मित्र मंडल ने पहली बार किया गोपाष्टमी पर अनूठा आयोजन

विविध व्यंजनों की भांति लगे थे गायों और गोवंशों के लिए 56 भाेग

वाटरवर्क्स स्थित गौशाला सहित दो अन्य गौशाला में वितरित हुई सामग्री

आगरा। विभिन्न अवसरों पर विविध मंदिरों में 56 भाेग आयोजन प्रचलित हैं किंतु गोपाष्टमी से एक दिन पूर्व गौ सेवा मित्र मंडल द्वारा अनूठा आयोजन किया गया।

रविवार को वाटरवर्क्स स्थित गौशाला प्रांगण में सैंकड़ों गायों और गोवंशों के लिए गौ सेवा मित्र मंडल द्वारा 56 भाेग समारोह का आयोजन पहली बार किया गया। गोवंश और गायों के लिए 56 प्रकार के व्यंजन जिनमें साग सब्जियां, आंकुरित अनाज, अंकुरित दालें, मेवा, फल, गुड़, रोटी, पुए, मिष्ठान आदि सजाए गए। सदस्याें ने गौशाला में गायों और गोवंशों का पूजन कर भाेग लगाया।

अध्यक्ष नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया कि 56 भाेग की सामग्री को फाउंड्री नगर और कर्मयोगी स्थित गौशाला में भी वितरित किया गया। इस अवसर पर नीरज कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विकास मित्तल, जितेंद्र अग्रवाल, विशाल बिंदल, नीरज बांदिल, कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रदीप सीए, विवेक सिंघल, पंकज गुप्ता, मनीष गोयल, मुकुंद बंसल, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, दिलीप बंसल, संजय अग्रवाल, प्रदीप गोयल, अरविंद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।