आगरा: थाना खंदौली क्षेत्र के खंदौली एत्मादपुर रोड झरना नाला बहरामपुर के पास हुई। यहां आमने- सामने दो बाइकों में टक्कर हो गई जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया है कि उमाकांत निवासी केतकी थाना नारखी फिरोजाबाद एवं राहुल कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम ग़ालिब थाना पचोखरा फिरोजाबाद अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 83 बीए 27 60 से फिरोजाबाद से एत्मादपुर की तरफ जा रहे थे तथा रमेश पुत्र कालीचरण और तोताराम पुत्र कर्ण सिंह निवासीगण ग्राम वासजोखि थाना खंदौली अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 80 एफएफ 3994 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से एत्मादपुर की तरफ से अपने घर आ रहे थे। ग्राम बहरामपुर के सामने दोनों मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई जिससे रमेश (45) एवं राहुल कुमार (18) की मौके पर ही मृत्यु हो गई l
तोताराम एवं उमाकांत घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु एस एन मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.