आगरा: शाहगंज थाना क्षेत्र से 25 को घर से ट्यूशन पढ़ने निकले दो किशोर छात्र लापता हैं। उनकी साइकिल खेरिया मोड़ पुल के नीचे – झाड़ियों में मिली है। परिजनों ने अनहोनी का शक जताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया है।
नगला लाल सिंह, बारह खंभा (शाहगंज) निवासी श्याम सुंदर कर्दम ने केस दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा अतुल 25 दिसंबर की शाम घर से पड़ोसी दोस्त करण के साथ ट्यूशन पढ़ने निकला था। देर शाम तक न लौटने पर कोचिंग पहुंचे तो पता चला कि दोनों कोचिंग ही नहीं पहुंचे।
सीसीटीवी कैमरे में दोनों एक ही साइकिल पर खेरिया मोड़ की तरफ जाते दिखे थे। शनिवार को साइकिल खेरिया मोड़ रेलवे पुल के नीचे झाड़ियों में मिली। शाहगंज पुलिस ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम लगी हुई है।