Agra News: एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो के खिलाफ फिर धरने पर बैठने की तैयारी में व्यापारी

Press Release

आगरा। भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति की ओर से एमजी रोड स्थित रेस्टोरेंट पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों ने एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो के 1529 करोड़ रुपए के हुए टेंडर पर रोष व्यक्त किया। समिति के सचिव शिशिर भगत ने कहा कि आगरा को भरोसा दिला कर टेंडर पास करना जनता के साथ छल करने जैसा है। लम्बे समय से भूमिगत मेट्रो की मांग को उठाया जा रहा था जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन पर आंदोलन को विराम दिया गया।

समाजसेवी आशीष अग्रवाल ने कहा कि शहर के सामाजिक, धार्मिक और पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिल कर रविवार को स्पीड कलर लैब चौराहा पर धरने बैठेंगे और सरकार को पुनः एलिवेटेड मेट्रो से होने वाले नुकसान पर चेताया जायेगा ताकि शहर को भविष्य की समस्या से बचाया जा सके।

इस अवसर पर स्पर्श बंसल, अनूप सुराना, नीतेश अग्रवाल, राकेश खण्डेलवाल, राजीव जिंदल, अरुण प्रकाश, विजय मंगवानी, अंकित अग्रवाल, सरजू बंसल, हरीश कुमार, अनुराग बंसल, सम्भव भगत, मनीष बंसल, आनंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।