आगरा। बाह क्षेत्र में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने फिर से ओवरलोड वाहनों की लापरवाही को उजागर कर दिया। ईंटों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसा बाह क्षेत्र के गांव कुतुकझरा के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय वरुण शर्मा, निवासी हिंगोटखेड़ा-बाह, बाइक से गुजर रहे थे। तभी सामने से आ रही ईंटों से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने नियंत्रण खो दिया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वरुण शर्मा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का आवागमन दिनोंदिन बढ़ रहा है, जिससे हादसों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

