Agra News: पर्यटक का बैटरी व्हीकल में रह गया था आईफ़ोन, चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

स्थानीय समाचार

आगरा: हैदराबाद से आये एक पर्यटक का आईफोन बैटरी व्हीकल में रह गया। पर्यटक होटल अमर विलास से बैटरी व्हीकल से ताजमहल पहुंचा था। ताजमहल भ्रमण के बाद पर्यटक को एहसास हुआ कि उसके पास मोबाइल नहीं है। मोबाइल गुम हो जाने की जानकारी होते ही पर्यटक ने इसकी शिकायत पर्यटन पुलिस से की। पर्यटन पुलिस ने पर्यटक की शिकायत को गंभीरता से लिया और मोबाइल को ढूंढने में जुट गई। पर्यटन पुलिस ने कुछ घंटों में पर्यटक का मोबाइल फोन ढूंढ कर उसे वापस किया। मोबाइल फोन मिलने से पर्यटक भी काफी उत्साहित नजर आया।

जानकारी के मुताबिक पर्यटक हैदराबाद से अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करने आया था। पर्यटक होटल अमर विलास में रुका था और अमर विलास से ही उसने ताजमहल के लिए बैटरी वाला व्हीकल किया था। इसी बैटरी व्हीकल में उसका आईफोन रह गया था। आईफ़ोन गुम हो जाने पर पर्यटक ने पर्यटन पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी।

हैदराबाद से आए पर्यटक का मोबाइल ढूंढने में पर्यटन पुलिस को कुछ खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी। क्योंकि यह मोबाइल पर्यटक पुलिस के पास ही था जिस व्यक्ति गाड़ी में यह मोबाइल फोन रह गया था उसने पर्यटन पुलिस को यह मोबाइल सौंप दिया था। पर्यटन पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर पर्यटक को उसका मोबाइल फोन और चेहरे पर खुशी दोनों लौटाई।

बैटरी रिक्शा चालक भी अतिथि देवो भव की परंपरा से ओतप्रोत नजर आया। जब पर्यटक का मोबाइल फोन उसके बैटरी व्हीकल में रह गया तो उसने ले जाने के बजाय ईमानदारी और अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए उस मोबाइल फोन को पर्यटन पुलिस को सौंप दिया था। पर्यटन पुलिस ने भी बैटरी व्हीकल चालक की ईमानदारी की सराहना की।

वहीँ हैदराबाद से आए दंपत्ति पर्यटक ने आईफोन मिल जाने पर पर्यटन पुलिस की सराहना की और उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद भी दिया।