Agra News: ताजनगरी में होगी विंटर कलेक्शन के फैशन की धूम, तीन दिवसीय फेयर 24 जुलाई से

Press Release

आगरा। सर्दियों के नए परिधानों की रेज के साथ आगरा रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन तीन दिवसीय ऑटम विन्टर कलेक्शन फेयर 2023 (AUTUME WINTER COLLECTION फेयर 2023) का आयोजन करने जा रहा है। 24-26 जुलाई तक इस तीन दिवसीय आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों की कम्पनियां व एग्जीविटर पहुंचेंगे।

फेयर में 80 से अधिक स्टॉलें लगाई जाएंगी। जहां डेली वियर से लेकर, पार्टी वियर और शीदियों के सीजन के ऊंनी परिधानों की नई रेंज होंगी। यह जानकारी आयोजन समिति के सुनील जैन, शैलेष खंडेलवाल, गौरव जैन, मुकेश सभरवाल, डीके भसीन ने होटल हावर्ड प्लाजा में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में 80 से अधिक स्टॉल लगाई जा रहीं हैं, जिसमें मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, इंदौर, पंजाब, लुधियाना की प्रमुख स्टॉलें होंगी। प्रदर्शनी में इस वर्ष करोड़ों के परिधानों का व्यापार होने की सम्भावना है। खास बाद यह रहेगी कि सभी परिधान नई फैशन के नुरूप नई रेंज के होंगे। जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं, कामकाजी लोगों और बुजुर्गों तक के लिए बेहतर और फैशन को ध्यान में रखते हुए परिधान होंगे। प्रदर्शनी का शुभारम्भ 24 जुलाई को एमएलसी विजय शिवहरे करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील जैन, गौरव जैन, शैलेश खंडेलवाल, मुकेश सवरवाल, विजय मल्होत्रा, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सचिन जैन, विजय कुमार, रवि, हेमंत लोहिया, धीरज जैन, विकास मेहता, ऋषभ माहेश्वरी, अमित मंशानी, योगेश दुबे, डीके भसीन, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।