− अलौकिक शाेभा के साथ श्याम बाबा निकले नगर भ्रमण को, दर्जनों डोले, झांकियां और बैंड बाजों ने की शाेभायात्रा की अगवानी
− उंट, घाेड़े, महाकाल की भस्म आरती, नासिक के ढोल, पुणे का बैंड और काली के अखाड़े के करतब देख भक्त हुए दंग, गुलाबी हुआ आसमान
− सैंकड़ों द्वारों पर हुआ भव्य स्वागत, मातंगी टावर पर रंगों की आतिशबाजी और बृज की होली से सराबोर हुए श्यामप्रेमी, कलश और निशान यात्रा भी निकली
− श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट ने किया भव्य शाेभायात्रा का आयोजन, मंदिर में होगी प्रतिदिन होली, हर दिन उमड़ेगा श्रद्धा का ज्वार
आगरा। आस्था, उमंग और भव्यता की त्रिवेणी का दिव्य संगम बिखरा श्रीश्याम फाल्गुन शाेभायात्रा में। भव्यता से परिपूर्ण अलौकिक शाेभायात्रा का साक्षी बनते हुए आगरा शहर की सड़कों पर होली के रंग श्याम प्रेमियों के उल्लास के साथ बिखरे। धरा से गगन तक इत्र, अबीर और गुलाल ही गुलाल के रंग थे और शहर के हर विभिन्न मार्गाें पर श्यामप्रेमियों की लंबी कतारें, हजारों हाथाें में निशान और कलश लेकर निकल रही थीं।
आस्था के महासागर जैसी भव्यता का दृश्य बना श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत निकाली गयी भव्य शाेभायात्रा का।
श्रीमनः कामेश्वर मंदिर, रावत पाड़ा से शाेभायात्रा का शुभारंभ मेयर हेमलता दिवाकर, संस्थापक ट्रस्टी विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास गोयल, उपाध्यक्ष मुरारी लाल, शोभायात्रा संयोजक अजय गर्ग आवागढ़, संजय अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, सहसचिव अमित गोयल ने श्याम बाबा के डोले की आरती उतार कर किया।
शाेभायात्रा की अगवानी तांसे, उंट, घोड़े और प्रथम पूज्य गणेश जी की सवारी कर रही थी। इसके बार ठाकुर जी की होली उत्सव, लक्ष्मी नारायण, हनुमान जी की सजीव झांकी, सालासर बालाजी, शक्ति रथ, अघौरी, नंदी रथ, महाकाल झांकी, गायत्री माता, सूर्य देव, बैल गाड़ी, काली का अखाड़ा, कैला देवी, महालक्ष्मी, दुर्गा मां, भैरों बाबा, ग्वाल बाल, राधाकृष्ण, जगन्ननाथ जी, रामलला, पंचमुखी, भारत माता, आदियोगी, नरसिंह भगवान, मनः कामेश्वर, सांवरिया सेठ, मंगलम झांकियों के बाद श्याम बाबा का डोला निकला।
सभी झांकियों के मध्य गुलाल− अबीर और इत्र की वर्षा करतीं गाड़ियां चल रही थीं। गुलाल के सिलेंडर लगातार श्रद्धालुओं को रंग से सराबोर कर रहे थे। लाइव बैंड, डीजे ट्रक और दर्जनों बैंड बाजे भक्ति के आनंद को दोगुना कर रहे थे तो नासिक और पुणे के बैंड इस आनंद में उर्जा का संचार करते हुए चल रहे थे। ढाेल की थाप दूर− दूर तक जा रही थी। शोभायात्रा की व्यवस्था प्रमुख रूप से श्री श्याम सेवक परिवार समिति ने संभाली।
इन संस्थाओं ने निकाले डोले
शाेभायात्रा में शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की। श्रीरामलीला कमेटी, मंगलमय परिवार, श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार, श्रीगिरिराज जी सेवा मंडल, श्रीकेसरी नंदन महोत्सव समिति, आगरा पुली एवं कृषि यंत्र निर्माता एसोसिएशन, आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन, आगरा फर्नीचर एसोसिएशन, आगरा लोहा व्यापारी एसोसिएशन, आगरा बुलियन एसोसिएशन, श्रीसर्राफा स्वर्णकार एसोसिएशन, आगरा महानगर केमिस्ट एसोएसिएशन सहित श्रीश्याम लाड़ला परिवार सेवा समिति, आगरा नरेश श्याम भक्त सेवा समिति आदि सहित दर्जनों संस्थाओं ने डोले निकाले और शाेभायात्रा की भव्यता को बढ़ाया।
सैंकड़ों स्थानों पर स्वागत और प्रसादी सेवा
शाेभायात्रा का सैंकड़ों स्थानों पर द्वार सजाकर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। पुष्प और गुलाल वर्षा के साथ− साथ विभिन्न स्थानों पर श्याम बाबा के डोले की आरती उतारी गयी। साथ ही स्थान− स्थान पर प्रसादी की व्यवस्था रही। बाबा के डोले से यात्रा मार्ग पर प्रसादी वितरण भी पूरे समय होता रहा। स्वागत की श्रंखला में सबसे भव्य सत्कार मातंगी टावर, जीवनी मंडी पर हुआ। यहां रंगों की आतिशबाजी और स्वल्पाहार की व्यवस्था हेमेंद्र अग्रवाल और यश अग्रवाल की ओर से की गयी।
मंदिर की सजावट ने दूर की यात्रा की थकावट
पूरे दिन शाेभायात्रा के साथ पद यात्रा करते हुए चले हजारों श्याम भक्ताें की थकान सायंकाल श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी पर पहुंचकर स्वतः ही उस वक्त दूर हो गयी जब जरीदार पोशाक में बाबा का फूल और मेवा से दिव्य श्रंगार और छप्पन भाेग दर्शन देखे। इसके साथ ही मंदिर परिसर को कोलकाता के कारीगरों द्वारा जगन्नाथ धाम का रूप देकर विशेष सजाया गया था। विद्य़त सजावट के साथ फाल्गुन आगमन का संदेश दिया गया। 15000 से अधिक भक्तों ने परिसर में प्रसादी ग्रहण की। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि दस दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की होली होगी, जिसकी शुरुआत छ मार्च को मेहंदी की होली से होगी।
इन्होंने संभालीं व्यवस्थाएं
विपिन बंसल, मनीष गोयल, राकेश गर्ग, विशाल गोयल, अमित गोयल, गौरव बंसल, केशव, राजेश जैसवाल, सुनील शुक्ला, यश अग्रवाल, सोनू गर्ग, आकाश अग्रवाल, अनूप गोयल, पल्लवी सिंघल, सीमा अग्रवाल, शिल्पा, ज्योति, निधि, विनीता, रजनी, अनु, भावना शुक्ला, लतिका अग्रवाल आदि ने वव्यवस्थाएं संभालीं।
-up18News