आगरा। थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना कॉलोनी में देर रात्रि चोरों ने इन्वर्टर बैटरी की दुकान के ताले तोड़कर उसमे रखी छह बैटरियों सहित एक लाख की नगदी पार कर दी। चोर ऑटो रिक्शा में बैटरियां रखकर बड़े ही आराम से चले गए। पूरी घटना दुकान के पास स्थित गाड़ियों के शोरूम के बाहर वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस वन गोयल चौराहे पर अंकित बंसल की बंसल बैटरी हाउस के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह अंकित और उनके पिता शनिवार की रात दुकान पर ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। देर रात करीब 3:14 पर हरे रंग का बिना नम्बर का ऑटो उनकी दुकान से कुछ कदम आगे जाकर खड़ा हो गया। ऑटो में से पहले दो युवक निकले और दुकान के पास स्थित एक खाली प्लॉट में चले गए। कुछ देर बाद वही दोनों युवक प्लॉट से बाहर आकर बंसल बैटरी हाउस की दुकान के बाहर बैठ गए। उनमें से एक लड़का दुकान के शटर के पास खड़ा होकर इधर-उधर देखने के बाद दुकान में लगे तालों को तोड़ने की कोशिश करता है।
ताला न टूटने पर दूसरा लड़का ऑटो के पास जाकर उसमे रखे सब्बल को लेकर आता है। सब्बल की सहायता से दोनों लड़के दुकान के शटर को उठाकर तालों को तोड़ देते हैं। कुछ समय बाद ही ऑटो वापस आकर दुकान के बाहर फ़िरोज़ाबाद जाने वाले मार्ग की तरफ मुँह करके खड़ा हो जाता है। ऑटो में से दो अन्य युवक बाहर निकलते हैं और दुकान में घुसे उनके साथियों की मदद से बैटरीयां उठाकर ऑटो में रखने लग जाते हैं।
चोरो द्वारा पहले चार छोटी बैटरीयों को दुकान से चोरी करके ऑटो में रखा जाता है और बाद में दो बड़ी बैटरीयों को उठाकर ऑटो में रख लिया जाता है। चोरी करने के बाद चोर दुकान का शटर गिराकर बड़े ही आराम से मौके से फरार हो जाते हैं।
दुकान स्वामी अंकित बंसल ने बताया कि पुलिस को 112 पर फ़ोन करके सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर आंकर सीसीटीवी देख गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.