आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र से घरेलू विवाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। शास्त्रीपुरम निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए नशाखोरी, मारपीट, गाली-गलौज और जेवरात व नकदी लेकर फरार होने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति अपनी प्रेमिका के साथ दिल्ली में रह रहा है।
पीड़िता के अनुसार वह लंबे समय से घरेलू हिंसा का शिकार थी। उसका पति नशे का आदी है और आए दिन उसके साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करता था। जब हालात से परेशान होकर वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, तो लौटने पर घर में रखे जेवरात और नकदी गायब मिले।
महिला का आरोप है कि पति अलमारी में रखे करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकद लेकर फरार हो गया। जांच करने पर उसे जानकारी मिली कि पति का एक अन्य महिला से प्रेम संबंध है और वही महिला उसे अपने साथ दिल्ली ले गई है, जहां दोनों साथ रह रहे हैं।
पीड़िता ने यह भी बताया कि विरोध करने पर पति उसे जान से मारने की धमकी देता था, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होती रही। मामले की सूचना मिलने पर थाना सिकंदरा पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, मारपीट, धमकी और चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पीड़िता ने पति की जल्द गिरफ्तारी, चोरी गए गहनों व नकदी की बरामदगी तथा अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

