Agra News: सड़क हादसे में परिवार का इकलौता चिराग बुझा, परिजनों में मचा कोहराम

Crime

आगरा: शनिवार देर रात थाना ताजगंज क्षेत्र के इनर रिंग रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रांड विटारा कार के पलटने से कार चला रहे युवक की मौत हो गयी। घटना की जानकरी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पुलिस में कार से युवक को बाहर निकाला तो उसने दम तोड़ दिया था। युवक से मिले डॉक्यूमेंट से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकरी दी साथ ही कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

निर्माणाधीन पुल पर हुआ हादसा:-

जानकारी के अनुसार शनिवार रात को प्रतीक गिरी शमशाबाद की तरफ से अपनी गाड़ी ग्रांड विटारा इनर रिंग रोड होते हुए अपने आवास विकास 14/ 660 सिकंदरा जा रहे थे। तभी अचानक बुडेरा चौराहे से पहले आगरा फतेहाबाद मार्ग पर पुल निर्माण कार्य होने के कारण सड़क पर मिट्टी डाल कर रास्ता बंद कर दिया और सीमेंट डेट अवरोध भी डाल दिए गए। तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी इसी के कारण अनियंत्रित हुई और मिट्टी के ढेर को पार कर सीमेंटेड अवरोधों से जा टकराई और पलट गई जिससे प्रतीक की मौत हो गयी।

इकलौते पुत्र थे प्रतीक:-

मृतक प्रतीक गिरी अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। वो इंडियन बैंक में सीनियर पद पर तैनात थे। मृतक के पिता शंकरलाल गिरी बिजली विभाग में एसडीओ पद पर बताए जाते हैं। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।