Agra News: बदमाश ने ज्वेलर्स की दुकान से चैन लूटने का किया प्रयास, सर्राफ के साहस से बड़ी घटना होने से टली, घटना सीसीटीवी में कैद

Crime

आगरा: थाना लोहामंडी क्षेत्र में सर्राफ के साथ हुई लूट की घटना से पहले अज्ञात बदमाश ने थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में भी सराफा व्यापारी को निशाना बनाये जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश ने ज्वेलर्स की दुकान से चैन लूटने का प्रयास किया था लेकिन सर्राफ की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई। ज्वेलर्स द्वारा बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गया। सर्राफ की दुकान पर लगे हुए एक सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीड़ित में इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकरी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और सर्राफ से तहरीर मिलने के बाद बदमाश की धरपकड़ में जुट गई।

सोने चांदी के आभूषण देखने के बहाने वारदात को देना चाहता था अंजाम:-

घटना दहतोरा मोड स्थित सूर्या ज्वेलर्स शॉप की है। जानकरी के मुताबिक एक युवक आया। उसने खरीदने के लिए सोने के आभूषण दिखाने को ज्वेलर्स से कहा। ज्वेलर्स ने युवक को सोने के आभूषण दिखाए। युवक ने पसंद किए और उनका पर्चा बनाने को कहा। इस बीच ज्वेलर्स बिजी हुआ तो युवक अचानक से चैन उठाकर भागने लगा तो सर्राफ ने तत्काल बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। इस प्रयास में बदमाश हाथ नही आया लेकिन उसके हाथों से चैन वहीं गई गई। सर्राफ ने आवाज लगाकर लोगों को एकत्रित किया लेकिन जबतक शातिर बदमाश भाग निकला।

सीसीटीवी में कैद हुआ:-

ज्वैलर्स की शॉप पर हुई यह वारदात शॉप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पुलिस ने ज्वेलर्स से पूछताछ करने के बाद उससे सीसीटीवी फुटेज भी लिए है जिससें बदमाश तक पहुँचा जा सके।
थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित व्यापारी ने तहरीर दी है जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे है ।