Agra News: शहर में बढ़ता जा रहा है आवारा स्वानों का ख़तरा, जिला अस्पताल ने नगर निगम को लिखा पत्र

स्थानीय समाचार

आगरा शहर में आवारा स्वानों का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि आगरा के जिला अस्पताल में आवारा स्वानों का शिकार बने लोग कह रहे हैं जो एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए आगरा के जिला अस्पताल पहुंचे हैं। इस समय आगरा के जिला अस्पताल के एंटी रेबीज वैक्सीन सेंटर पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। एक दिन में 400 से लेकर 500 तक मरीज पहुंच रहे हैं। इससे साफ है कि आवारा स्वानों को लेकर निगम की जो कार्रवाई है उसका असर नहीं है।

प्रतिदिन लगाई जा रही 500 वैक्सीन

लगातार बढ़ रही एंटी रेबीज वैक्सीन की खपत और मरीजों की संख्या को लेकर सीएमएस अनीता शर्मा भी काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों में एंटी रेबीज वैक्सीन की खपत बढ़ी है क्योंकि मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एंटी रेबीज वैक्सीन की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में की जा रही है जिससे स्वानों द्वारा काटे जाने वाले मरीज बिना एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाए वापस न लौटें।

आगरा नगर निगम को लिखा है पत्र

सीएमएस अनीता शर्मा ने बताया कि आगरा नगर निगम आवारा स्वानों को लेकर जो कार्रवाई कर रहा है, वह कहीं दिखाई नहीं देती। इसी का परिणाम है कि आगरा के जिला अस्पताल में भी आवारा स्वान घूमते रहते हैं। शहर भर में छोटा बच्चा हो बुजुर्ग या फिर युवा सभी आवारा स्वानों का शिकार हो रहे है। एक बार से उनकी ओर से आगरा नगर निगम को इस संबंध में पत्र लिखा गया है जिससे आवारा स्वानों को लेकर कोई ठोस कदम और कार्रवाई करें।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.