आगरा-मथुरा बाईपास के खंदारी फ्लाईओवर पर बुधवार की तड़के एक टैंकर में आग लग गई। निकट स्थित एक होटल के स्टाफ और सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका।
मथुरा की ओर तेज गति से आ रहे इस टैंकर के चालक ने टैंकर को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और तुरंत अन्य वाहनों को साइड में जाने के लिए इशारा किया। इस दौरान, चालक ने पास के होटल से मदद की गुहार भी लगाई। होटल के स्टाफ ने जब आग की लपटें देखीं, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बिना समय गंवाए पानी डालना शुरू किया, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिली। उनके साहसिक प्रयासों से चालक और अन्य राहगीरों की जानें सुरक्षित रहीं। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की।