डायरिया नेट जीरो: स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाएं
– बाल दिवस पर जागरूकता के लिए निकाली रैली, लगाए नारे
फिरोजाबाद: बाल दिवस के उपलक्ष में पंडित रामकृष्ण महाराज इंटर कॉलेज और गर्ग इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डायरिया से बचाव, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली। जन समुदाय को प्रेरित करने के लिए नारे भी लगाए। इस रैली में 1940 लोगों ने भाग लिया और प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविकांत, गर्ग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद दुबे, पंडित रामकृष्ण महाराज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं सहित स्कूल के सभी स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस बीच डेटॉल डायरिया नेट जीरो प्रोजेक्ट के अंतर्गत रैकिट इण्डिया जागरण पहल संस्था के द्वारा ओआरएस कॉर्नर लगाया और इसमें ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) का घोल निर्जलीकरण को रोकने और इलाज करने के लिए एक प्रभावी तरीका है । यह विशेष रूप से डायरिया और उल्टी के मामलों में उपयोगी हैं इससे संबंधित जानकारी दी गई।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविकांत ने इस मौके पर सभी को हाथ धोने के बारे में जानकारी दी, संपूर्ण दस्त प्रबंधन के लिए डब्लूएचओ के सात सूत्र पर जानकारी दी और ओआरएस के महत्व पर चर्चा की।
इस मौके पर जिला समन्वयक विकास चतुर्वेदी ने सभी को रेकिट इंडिया और जागरण पहल के सयुंक्त तत्वाधान में संचालित परियोजना” डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया “डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
रैली में 1940 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर इटोरा ग्राम पंचायत प्रधान सूबेदार सिंह राठौर,आशा संगिनी सुनीता, विकास चतुर्वेदी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भानु प्रताप सिंह, गुलाबी दीदी, नीरू देवी, रूबी आदि मौजूद रहे।
इन सात बिंदुओं पर चर्चा हुई
1 डेटॉल साबुन से 20 सेकंड हाथ धोना
2 सुरक्षित स्वच्छ पेयजल
3 सुरक्षित शौचालय
4 स्तनपान के बारे में जानकारी
5 टीकाकरण के बारे में जानकारी (रोटा वायरस ) की जानकारी
6 जिंक टेबलेट की जानकारी दी
7 ओ आर एस घोल की जानकारी दी
-up18News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.