आगरा। मेहंदी की सुगंध की हमजोली बनी जब फाग की तरंग तो आनंदित हो उठा मन और भक्त हो उठे आनंद में मगन। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को मेहंदी की होली खेली गई।
उत्सव में दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल अमित गोयल, मनीष गोयल, सुभाष चंद्र अग्रवाल आदि ने श्याम बाबा को मेहंदी अर्पित कर इसे श्रद्धालुओं में वितरित किया। मेहंदी की होली की सेवा अंकित अग्रवाल, श्रृंगार एवं पोशाक सेवा कृष्ण मुरारी और पूजा शर्मा की ओर से रही।
गुरुवार को संध्या आरती के बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्रित होने लगे थे। श्याम बाबा की आरती का लाभ लेने के बाद मंदिर परिसर में फाग के रसिया श्रद्धालुओं ने झूमते हुए गाए। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर की छवि श्रीजगन्नाथ धाम सी प्रतीत हुयी। पूरा परिसर मेहंदी की सुगंध से सुगंधित हो उठा। भक्तों का कहना था कि बाबा के दरबार में मिली मेहंदी जीवन के संताप हरने वाली होती है।
शुक्रवार को मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी। श्याम बाबा को फूल और फलों के बंगले में विराजा जाएगा और भक्तों में मौसमी फूलों का वितरण होगा।