Agra News: प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के रात्रि शिविर में पहुंचे छोटे—छोटे बच्चे, स्वीमिंग सहित कई प्रतियोगिताएं, टीचर्स के साथ खेले रहे गरबा

विविध

आगरा: प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अकेला एक ऐसा विद्यालय है, जहाँ विगत 22 वर्षों से प्रत्येक वर्ष रात्रि शिविर का आयोजन किया जाता है। आज भी यह शिविर यहां शुरू हो गया है। दोपहर ढाई बजे से कल सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक बच्चे यहां प्रवास करेंगे। इस रात्रि शिविर में बच्चों को आत्म-निर्भरता, परस्पर सहयोग, भाईचारा, प्रेम तथा आत्मविश्वास की भावना को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

650 बच्चे पहुंचे, मस्ती धमाल के साथ खेल और हुनर दिखाना शुरू

कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के यानी 3 से 5 साल तक के बच्चे आज यहां अपने माता—पिता के बिना पूरी रात प्रवास करने पहुंच गए हैं। स्कूल की ओर से बच्चों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उनके खाने पीने से लेकर आराम करने और प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए टीचर्स और स्टाफ का सहयोग पूरा है। बच्चों को अपने पैरेंट्स की कमी महसूस नहीं होने दी जा रही है। मनोरंजन गेम्स के जरिए बच्चे व्यस्त हैं। शिविर में आज रात को स्कूल के टीचर्स के अलावा स्टाफ भी रहेगा।

शिविर में तरण-ताल से जुड़ी विविध प्रतियोगिताएँ (पूल बैश), कठपुतली शो, डेकोरेटिव हैंडराइटिंग, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान पर आधारित परियोजना कार्य व अनेक मनोरंजक खेलों (रस्साकसी, खो-खो, पोशंपा, लंगड़ी टाँग, रूमाल झपट्टा) का आयोजन किया जाएगा। रात्रि शिविर का मुख्य आकर्षण रास गरबा रहेगा, जिसमें कक्षा तीन से दस तक के सभी विद्यार्थी तथा शिक्षक सामूहिक रूप से गरबा करेंगे।