Agra News: सिंधीयत की सतरंगी शाम ईष्टदेव भगवान झूलेलाल के नाम, डांडिया नृत्य ने मोहा सभी का मन

विविध

आगरा: शिव पैलेस पर इस देव भगवान झूलेलाल साईं के नाम सिंधियत की सतरंगी शाम पर दो दिवसीय आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत शास्त्री पुरम द्वारा किया गया सर्वप्रथम भव्य सजे बहराणा साहिब विधायक पुरूषोतम खंडेलवाल सिंधी सेंट्रल पंचायत के चंद्रप्रकाश सोनी श्याम भोजवानी हेमंत भोजवानी परमानंद आतवानी, जगदीश डोडानी, जे पी धर्मानी तीरथदास वरलानी नानक जगवानी, भारत वाधवानी नरेश बत्रा द्वारा ईष्टदेव भगवान झूलेलाल जी के समक्ष विशाल सात मुंह वाली ज्योति प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत उत्साह के साथ की गई वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जी की जयंती सभी मैं उत्साह दिखा .

झूलेलाल साईं की जय जयकार झूमते नाचते साईं के दरबार में सभी ने हाजरी भरी महिला मंडल द्वारा डांडिया नृत्य ने सभी का मन मोहा

प्रख्यात सिंधी भगत बाबूलाल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारो द्वारा झूलेलाल साईं के सुंदर भक्ति गीतों ने कार्यक्रम का देर रात तक समा बांदा

पल्लव की अरदास आरती उपरांत सभी भक्तों ने झूलेलाल जी के जयकारो के साथ झूलेलाल पर्व की सभी को बधाई दी आयो लाल सभही चओ झूलेलाल

पूज्य सिंधी पंचायत शास्त्रीपुरम द्वारा सतरंगी शाम में आए सभी अतिथियों शॉल झूलेलाल साईं की लॉकेट माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में अध्यक्ष नानक चंद्र महामंत्री नरेश बत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत वाधवानी, नारायण दास, आनन्द कुमार, भगवानदास, एम डी चावला, सागर, कपिल, हेमंत जेठानी, विक्रम मोहनानी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी