आगरा: थाना सिकंदरा पुलिस ने विगत दिवस सुनारी चौराहे से पांच चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के गोदाम से चुराए गए विद्युत उपकरण बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों का सरगना गैंगस्टर का आरोपी भी है। पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसके बावत जानकारी भेज दी गई है।
इस बीच पता चला है कि पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को गुरुवार की देर रात हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार को दिन भर चली पूछताछ के बाद शाम को उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपियों ने पहले मघटई में स्थित गोदाम में सेंध लगाई और महंगे बिजली के उपकरण और अन्य सामान चुराकर उसे लोडिंग टेम्पो में भरकर ले जाने की तैयारी में थे।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने इलाके में घेराबंदी की और उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से लोडिंग टेम्पो सहित सारा चोरी का माल बरामद कर लिया, जिससे लाखों रुपये मूल्य के सामान की रिकवरी हुई।
गिरफ्तार किए गए चोरों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने और किन-किन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और अन्य अपराधों में भी संलिप्त हो सकता है। पकड़े गए आरोपियों के बारे में पता चला है कि एक आरोपी गैंगस्टर भी है। जिसका नाम कोमल बताया गया है। अभी पुलिस टीम और भी जानकारी जुटा रही है।