Agra News: RSS के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने 7 चिकित्सकों को दिया ‘जीवन रक्षक अवॉर्ड’, बच्चों को कला साधना से जोड़ने का आह्वान

Press Release

आगरा। 8वें अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव के द्वितीय दिवस का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला ने किया। उन्होंने आगरा के 7 प्रतिष्ठित चिकित्सकों का ‘जीवन रक्षक अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को कला साधना से भी जोड़ा जाए। कला के देवता नटराज हैं। रंगकर्म भारत की प्राचीन विधा है। उन्होंने इस आयोजन के लिए अलका सिंह की सराहना की।

देश-विदेश की सांस्कृतिक छटा

इस दौरान इंडोनेशिया, नेपाल, ओडिशा के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। शानदार प्रस्तुतियों को हर किसी ने सराहा। महोत्सव में कई देशों के साथ भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक छटा परिलक्षित है।

इन चिकित्सकों का मिला सम्मान

कोरोनाकाल में अपनी जान हथेली पर रख पीड़ितों की सेवा करने वाले सात चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। ये हैं- डॉ. सुनील शर्मा (सर्जन), डॉ. सुनील बंसल (फिजीशियन), डॉ. बीके अग्रवाल (फिजीशियन), डॉ. पंकज नगाइच (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. कैलाश सारस्वत (होम्योपैथी), डॉ. अरुण जैन (पीडियाट्रीशियन), डॉ. दिग्जेन्द्र सिंह (डेंटल सर्जन)।

मुख्य अतिथि का सम्मान

नटरांजलि थिएटर आर्ट्स की निदेशक और महोत्सव की संयोजक अलका सिंह, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह, मुख्य मार्गदर्शक डॉ. आनंद टाइटलर, रोहित कत्याल ने मुख्य अतिथि डॉ. हरीश रौतेला का सम्मान किया। डा हरीश रौतेला और इंदु सिंह ने अलका सिंह का सम्मान किया।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस मौके पर प्रोफेसर सुगम आनंद, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह राना, समाजसेवी शिशिर भगत, राजेश खुराना, डॉ. आनंद राय, आदर्श नंदन गुप्त, शबाना खंडेलवाल, टोनी फास्टर, गिरजा शंकर शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।