Agra News: किसान आंदोलन के चलते पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों के रूट किये डायवर्ट

Regional

आगरा: पंजाब में धरने पर बैठे किसानों का आंदोलन उग्र हो चला है। अपनी मांगों को लेकर अब किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं जिसका असर रेलवे संचालन पर पड़ रहा है। किसान भले ही पंजाब में धरना प्रदर्शन कर रहे हो लेकिन उसका असर आगरा रेल मंडल पर भी देखने को मिल रहा है। आगरा रेल मंडल से पंजाब की ओर जाने वाली सात ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है साथ ही कुछ ट्रेन शॉर्ट टर्म की जा रही है। आगरा रेल मंडल किसानों के प्रदर्शन से निपटने के लिए हर प्रकार की तैयारी करने में जुटा हुआ है जिससे रेल का संचालन बरकरार बना रहे।

आपको बताते चले कि एमएसपी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार पर अपनी विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए 13 फरवरी 2024 को अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। इस प्रदर्शन में शामिल तीन किसान अनीश खटकर, नवदीप सिंह जलवेड़ा और गुरकीरत सिंह विरोध प्रदर्शन के चलते जेल में बंद हैं। इसी कारण से किसानों ने रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया है।

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पंजाब में किसानों का जो रेल रोको आंदोलन चल रहा है उसका असर आगरा रेल मंडल पर भी दिखने लगा है। आगरा रेल मंडल से लगभग 7 ट्रेनें जो पंजाब की ओर जाती हैं, उन्हें डायवर्ट किया गया है। मुम्बई अमृतसर, झेलम एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस इनकी प्रमुख रूप से डिमांड रहती है। इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है साथ ही पंजाब में चल रहे किसानों के आंदोलन पर भी नजर रखी जा रही है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.