Agra News: राष्ट्र सेविका समिति का नवसंवत्सर मेला 29 मार्च को, विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन

विविध

आगरा। राष्ट्र सेविका समिति का नव संवत्सर मेला आगामी 29 मार्च को चैत्र नवरात्रि की पूर्व संध्या पर होने जा रहा है। यह मेला जयपुर हाउस के रामलीला पार्क में दोपहर 12 बजे से होगा।

मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं विभिन्न प्रकार के उत्पादों की स्टाल लगाई जाएंगी। बच्चों के लिए चित्रकला, लेखन, थाल सज्जा, 50 मीटर दौड़ ,चम्मच दौड, नींबू और सुई धागा दौड़, कुर्सी दौड़, शंख, मेहंदी एवं विविध वेश प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

पुण्य श्लोका महारानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रयोशताब्दी जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगेगा। राष्ट्र सेविका समिति और मेले की 40 वर्षों की अनवरत यात्रा की झलकियों की प्रदर्शनी भी लगेगी।

मेले में मुख्य आकर्षण के रूप में बहनों द्वारा तैयार किये गये मोटे अनाज के स्वादिष्ट व्यंजन होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण के रूप में उर्वशी अकादमी द्वारा भारत के महान पुरुष और नारियां जैसे महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई और शिवाजी महाराज पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां रहेंगी।

कार्यक्रम के प्रारूप के अनुसार मेले का शुभारंभ दोपहर 12 बजे हवन के साथ होगा। तीन बजे से स्थलीय एवं मचीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सायं 6:30 बजे मंचीय उद्घाटन के उपरांत सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियां मौजूद रहेंगी।

कार्यक्रम संयोजिका नीलिमा शर्मा ने कहा मेले की तैयारी सभी बहनें भारतीय संस्कृति और संस्कारों के उत्थान के लिए करती हैं। विभाग कार्यवाहिका श्रीमती श्रुति सिंघल ने कहा कि हम चालीस वर्षों से मेला आयोजित करते आ रही हैं। 1936 में समिति की स्थापना हुई, तब से तीन आदर्श महिलाओं में से एक अहिल्याबाई होल्कर की त्रयोशताब्दी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही पश्चिमी संस्कारों से प्रभावित नई पीढ़ी को संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।

प्रात संपर्क प्रमुख एवं मेले की संरक्षक श्रीमती मीना बंसल, प्रचार प्रसार एवं संपर्क प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी ऋषि, प्रांत सेवा प्रमुख दुर्गेश शर्मा ने भी मेले के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर सह विभाग कार्यवाहिका अरुणा गुप्ता, संगीता शर्मा, मीना गुप्ता, अल्फा गर्ग, संध्या गोस्वामी, ममता शर्मा, उर्मिला कुलश्रेष्ठ, प्रतियोगिता प्रभारी साधना राठौड़, विनीति, संगीता जैन, सुनीता चतुर्वेदी, वंदना सक्सेना, शालिनी, रश्मि वर्मा, आरती सामा, राधा रावत, भावना वरदान शर्मा, विनीत शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।