आगरा। सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी और इसके बाद क्षत्रिय संगठनों द्वारा आगरा में राणा सांगा की जयंती मनाने को लेकर चल रही तनातनी में अब रास्ता निकलता दिखाई दे रहा है। पुलिस आयुक्त आयोजन के लिए अनुमति देने को तैयार हैं लेकिन वे चाहते हैं कि आयोजन एत्मादपुर के गढ़ी रामी के बजाय कहीं और कर लिया जाए। क्षत्रिय संगठन अब पुलिस आयुक्त के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।
राणा ने की थी 12 अप्रैल को जयंती मनाने की घोषणा
सांसद सुमन के विवादित बयान और फिर करणी सेना द्वारा सांसद आवास पर उग्र प्रदर्शन के बाद करनी सेना के नेता ओकेंद्र राणा ने 12 अप्रैल को फिर से आगरा आकर राणा सांगा की जयंती मनाने का ऐलान किया था। इसी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी। इस बीच इस विवाद में राजस्थान से करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत भी कूद गए और उन्होंने ऐलान कर दिया कि राणा सांगा की जयंती गढ़ी रामी में ही मनाएंगे जबकि पुलिस बवाल की आशंका में इस जगह पर अनुमति देने को तैयार नहीं थी।
राज शेखावत की आगरा के नेताओं से मुलाकात
राज शेखावत बीते कल आगरा पहुंच गए और उन्होंने यहां गढ़ी रामी में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के साथ ही स्थानीय क्षत्रिय नेताओं से भी मुलाकात की। स्थानीय नेताओं से बातचीत में शेखावत ने इस बात से सहमति जताई कि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए।
पुलिस आयुक्त से मिले क्षत्रिय नेता
चूंकि पुलिस गढ़ी रामी में कार्यक्रम की अनुमति देने को तैयार नहीं है इसलिए क्षत्रिय समाज के स्थानीय नेताओं ने आज पुलिस आयुक्त से भेंट की और आयोजन को लेकर चर्चा की। पुलिस आयुक्त ने स्थानीय नेताओं से कहा कि गढ़ी रामी के बजाय कहीं और कार्यक्रम कर लें। उन्होंने खेरागढ़ मंडी समिति में आयोजन का सुझाव दिया। पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने के बाद स्थानीय क्षत्रिय नेता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि आयोजन कहां पर किया जाए। किसी एक जगह पर सहमति बनते ही इसकी अनुमति मांगी जाएगी।
खुफिया विभाग को थी गड़बड़ी की आशंका
जानकार सूत्रों का कहना है कि खुफिया विभाग ने गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती का समारोह होने पर गड़बड़ी की आशंका वाली रिपोर्ट दी है। स्थानीय प्रशासन ने इस बारे में शासन को भी सूचित किया है। बात मुख्यमंत्री कार्यालय तक भी पहुंची है। बताया गया है मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए हैं।