Agra News: राममय महोत्सव का आयोजन 22 जनवरी को, 2100 दीपकों से की जाएगी दिव्य महाआरती

विविध

आगरा: आज राष्ट्रीय अग्रसेना द्वारा होटल आशादीप भगवान टॉकीज चौराहे पर एक प्रेस वार्ता आहूत की गई प्रेस वार्ता का शुभारंभ मुख्य संरक्षक सुरेश चंद्र गर्ग (तपन ग्रुप) ने प्रभु श्री राम जी एवं भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज जी की की प्रतिमा पर माल्या अर्पण करके किया ।

राष्ट्रीय अग्रसेना के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अग्रसेना द्वारा प्रभु श्री राम लाल के मंदिर में प्रथम प्राण प्रतिष्ठा वर्ष के उपलक्ष में आगमी 22 जनवरी 2025 दिन बुधवार को अग्रसेन वाटिका सेक्टर 1, लोहा मंडी रोड बोदला आगरा पर एक विशाल राममय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें पं मुकेश शर्मा जी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, प्रभु रामलला का फूलों तथा महाभिषेक एवं 2100 दीपकों से दिव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यक्रम राम जन्मभूमि आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय अशोक सिंघल जी को समर्पित होगा ।

मुख्य महासचिव शकुन बंसल क़ातिब ने बताया कि भव्य राममय महोत्सव कार्यक्रम में राम परिवार के स्वरूपो के माध्यम से लघु रामलीला का सुंदर मंचन और झांकियां प्रस्तुत की जाएगी ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण के लिए बलिदानी महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित महामंत्री जीनेश अग्रवाल, अंबुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष तनुज गर्ग, मंत्री रामकुमार अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, निशा सिंघल, नेहा अग्रवाल, सिंपल अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, शुभम सिंघल, एकता जैन, विनीता गोयल, शशि गोयल, विक्की गर्ग, श्वेता अग्रवाल, सुनील दत्त सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, कपिल अग्रवाल आदि ।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.