आगरा : ताजनगरी के चर्चित साउथ इंडियन रेस्टोरेंट ‘उडुपी वृंदावन’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर के फूड लवर्स के बीच हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट की थाली में बाल मिलने के बाद ग्राहक बुरी तरह भड़के हुए हैं और प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
वीडियो में दिखा ग्राहकों का गुस्सा
वायरल हो रहे वीडियो में ग्राहक रेस्टोरेंट के स्टाफ को वह प्लेट दिखाते नजर आ रहे हैं, जिसमें गंदगी मिली है। ग्राहकों का आरोप है कि साफ-सफाई के बड़े-बड़े विज्ञापनों के पीछे की हकीकत बेहद डरावनी है। वीडियो में लोग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जब सर्विंग प्लेट का यह हाल है, तो किचन के अंदर स्वच्छता के मानकों की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
साख पर लगा बट्टा, विभाग पर उठे सवाल
नेहरू नगर का यह रेस्टोरेंट अपनी शुद्धता के लिए जाना जाता है, लेकिन इस वीडियो ने इसकी साख पर बट्टा लगा दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया यूजर्स अब खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) को टैग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या विभाग केवल कागजों पर कार्रवाई करता है या ऐसे बड़े आउटलेट्स की किचन में जाकर औचक निरीक्षण भी करेगा?
जांच की उठ रही मांग
वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है। स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया यूजर्स ने मांग की है कि इस वीडियो को संज्ञान में लेकर रेस्टोरेंट का लाइसेंस चेक किया जाए और किचन की हाइजीन रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। हालांकि, उडुपी वृंदावन प्रबंधन की ओर से वीडियो पर अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है।

