आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र के एकता चौकी इलाके के कृष्णा वाटिका कॉलोनी में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बंद घर से धुंआ उठने लगा। धुआं उठता देख लोगों को जरा भी समझने में देर नहीं लगी कि घर में आग लग गई है तुरंत इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग को दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और कर्मचारी पहुंच गए। घर का मैन दरबाजा बंद होने पर दमकल कर्मचारियों ने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर प्रवेश किया और आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मचारियों से पता चला कि कपड़े करने वाली प्रेस चालू रह गई थी जिसकी चलते घर में आग लगी। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने देख लिया नहीं तो एक भीषण अग्निकांड से इंकार नही किया जा सकता।
कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले अंकित अग्रवाल एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बाहर जाना था जल्दी जल्दी उन्होंने कपड़ों पर प्रेस की और प्रेस किये हुए कपड़े पहनकर जल्दी निकल गए। उन्होंने घर का मैन गेट पर भी ताला लगा दिया था। घर में से जब धुंआ उठा और सीसे टूटने की तेज आवाज हुई तब जाकर लोग बाहर निकले और घर से धुआं उठता देख उन्होंने दमकल कर्मचारियों को फोन कर दिया। गनीमत रही की समय रहते दमकल कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई अनहोनी और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.