Agra News: डॉक्टर की लिखी दवा खाने से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, हॉस्पिटल में तोड़फोड़

स्थानीय समाचार

आगरा। नगला कली, कौलक्खा की एक गर्भवती महिला की डॉक्टर द्वारा दी गई दवा खाने से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर दौड़े, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उस महिला चिकित्सक के अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी, जिसने गर्भवती महिला को दवाएं लिखी थीं। बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

नगला कली निवासी अजय सिंह की गर्भवती पत्नी पूजा, जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई गई है, का इलाज देवरी रोड पर स्थित श्री गंगा हॉस्पिटल की डॉ. शालिनी अस्थाना द्वारा किया जा रहा था। डॉक्टर ने पूजा को कुछ दवाएं लिखी थीं। इसमें एक कैप्सूल खाली पेट खाने के लिए दिया गया था। आज सुबह महिला ने खाली पेट कैप्सूल खाया तो उसकी हालत बिगड़ गई।

इस पर परिजन पूजा को लेकर श्री गंगा हॉस्पिटल पहुंचे। वहां कोई डॉक्टर न मिलने पर दूसरे अस्पताल लेकर गए। गर्भवती की हालत देखकर यहां भी भर्ती करने से मना कर दिया। परिजन उसे लेकर एसएन की इमरेंजी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

पूजा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजन सीधे श्री गंगा हॉस्पिटल पहुंचे और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को किसी प्रकार शांत किया। सीएमओ ने मौके पर एक टीम भेजी, जिसने प्रारंभिक जांच की। परिजनों की तहरीर पर इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।