आगरा: ट्रैफिक के नियम तोड़ने के साथ साथ अतिक्रमण करने वालों पर सिविल व ट्रैफिक पुलिस सख्त नजर आ रही है। नियम तोड़कर वाहन चलाने वाले व अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बिजलीघर चौराहे पर स्थानीय चौकी इंचार्ज और ट्रैफिस पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों चालकों पर कार्यवाही की गई जो नियम तोड़ने के साथ साथ नंबर प्लेट पर गलत लगाकर चल रहे थे तो वहीं स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले रोड जाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।
आपकों बताते चले कि सरकार ने अवैध अतिक्रमणकारियों के साथ साथ ट्रैफिक नियम का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही के लिए निर्देश जारी किये हैं। बिजलीघर चौराहे पर सिविल पुलिस ने दुकान और सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया, साथ ही कुछ लोगों के जुर्माने भी काटे। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा। कई टेंपो चालकों पर कार्यवाही की गई तो दोपहिया चालक भी निशाने पर रहे।