आगरा:- नए साल पर आगरा पुलिस कमिश्नर जे.रविन्द्र गौड़ द्वारा पुलिसकर्मियों के पब्लिक व्यवहार को लेकर एक गाइडलाइन जारी की थी। गाइडलाइन के तहत पुलिसकर्मी किसी पीड़ित के साथ गलत व्यवहार नही करेंगे। थाने और चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी जनता से ‘तू-तड़ाक’ नहीं बल्कि ‘आप’ संबोधन लगाकर बात करेंगे।
कुछ ही दिन बीतने के बाद खंदौली पुलिस एक दबंग के आगे नतमस्तक होती नजर आई है। खंदौली क्षेत्र के बास इंदा के रहने वाले सनी, भोला और हम्मीर ने एसीपी को बताया कि नादऊ गांव में रहने वाले दबंग की 22 दिसंबर की रात को बाइक चोरी हो थी। वह खनन का काम करता है। 22 दिसंबर की रात में वे उससे अपने प्लाट में मिट्टी डलवाने की बात करने के लिए ही उसके पास गए थे। बाइक चोरी के शक में पुलिस ने रात में उन्हें घर से उठा लिया।
चौकी ले जाकर मारपीट की गई। दबंग ने आकर मारपीट करने के बाद स्वजनों पर पैसो का दवाब बनाया। पीड़ित भोला के परिजनों ने अपना मकान गिरवी रख पैसो का इंतजाम किया। जिसके बाद गाँव मे पंचायत के बाद एक लाख रुपये लिए गए। चार युवकों के परिजनों से 25-25 हजार रुपये इकट्ठे करके रुपये दिए गए। दबंग द्वारा पैसे हाथ मे गिनते समय का वीडियो किसी ने बना लिया।
दबंग को एक लाख रुपये देने के बाद खंदौली पुलिस ने 24 दिसंबर को चारों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया। एसीपी कोर्ट से संब सभी ने जमानत करा ली। इसके के बाद भी दबंग धमकी दी कि अगर को किसी से शिकायत की तो फर्जी के मुकदमे में जेल भिजवा देगा। डर के कारण उन्होंने किसी से शिकायत नहीं की।
शनिवार को दबंग 1.25 लाख रुपये और मांगने लगा। न देने पर जेल भिजवाने की धमकी देने लगा। तब भोला, सनी और हम्मीर सिंह ने शिकायत की। एसीपी एत्मादपुर पियूषकांत राय ने बताया है कि शिकायत मिली है। पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।