आगरा। पुलिस कमिश्नर के जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) साइबर क्राइम की चपेट में आ गए। उनके नाम से शातिरों ने फर्जी व्हाट्सएप नम्बर बनाया और उनके परिचितों से रकम मांगना शुरू कर दी। इसका पता चलते ही पीआरओ ने परिचितों को फोन कर इसकी जानकारी दी। साथ ही साइबर सेल को सूचना देकर फर्जी अकाउंट बंद कराने के लिए कहा।
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के पीआरओ जसवीर सिंह का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर रुपयों की मांग की जा रही है। जब इसकी जानकारी पीआरओ को हुई तो वे हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल ही अपने परिचितों को फोन और मैसज कर सूचित किया कि किसी को भी पैसे न दें। इसके बाद उन्होंने मामले में साइबर सेल से शिकायत की। उनकी शिकायत साइबर सेल सक्रिय हो गया, जिससे फर्जी अकाउंट बंद किया जा सके।