Agra News: मानदेय की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने केंद्रीय मंत्री के घर तक निकाली तिरंगा यात्रा, सौंपा ज्ञापन

Press Release

आगरा। शिक्षामित्रों ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। आगरा डायट से शुरू हुई यह यात्रा केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह के घर पर पहुंची। यहां प्रदर्शन करते हुए सभी ने केंद्रीय मंत्री को मांगों का ज्ञापन दिया।

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल हुए। संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र छौंकर ने कहाकि पूरे प्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्र परेशान हैं। इस महंगाई के दौर में उन्हें केवल दस हजार रुपये का मानदेय दिया जा रहा है। इसमें गुजारा करना बड़ा मुश्किल है।

सरकार शिक्षामित्रों को सम्मानजनक मानदेय दे। जो शिक्षामित्र बीटीसी की योग्यता रखते हैं, उनको नियमों में संशोधन कराकर नियमित किया जाए। जब तक वो नियमित नहीं होते हैं तब तक उन्हें सम्मान जनक मानदेय 34000 रुपये दिए जाएं। टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों को छूट देते हुए नियुक्ति दी जाए। इन मांगों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से संघ के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की मांग की।