Agra News: महिला के गले से चेन लूटकर भागते दो स्नेचर पुलिस ने दबोचे, तीन वारदातें कबूलीं

Crime

आगरा। पिनाहट क्षेत्र में बीते कल महिला के गले से चेन और मटरमाला लूटकर भागते समय समय पकड़े गए दो लुटेरों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उन्होंने ही पिछले दिनों में क्षेत्र में तीन महिलाओं की चेन लूटी थीं।

दोनों लुटेरे फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। इनमें से एक देवेंद्र उर्फ करुआ पुत्र बबलू गोस्वामी निवासी रामनगर, थाना लाइनपार फिरोजाबाद है। दूसरा राघवेंद्र उर्फ राघव भी रामनगर का ही निवासी है। दोनों अपराधी पिनाहट क्षेत्र में महिलाओं के गले से चेन खींचने क बाद फिरोजाबाद निकल जाते थे, लेकिन कल ये पकड़े गए। पिनाहट पुलिस ने एसआई नीटू सिंह के नेतृत्व में दोनों की गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान दर्शायी है।

शनिवार की देर शाम पिनाहट क्षेत्र के अर्जुनपुरा के पास पल्सर सवार इन लुटेरों ने भाई के साथ बाइक पर जा रही महिला के गले से सोने की चेन और मटरमाला खींच ली थी और भागने लगे थे। घेरकर दोनों लुटेरों को धर दबोचा गया था।

थाने लाकर जब इन लुटेरों से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले कुछ समय में महिलाओं के गले से चेन खींचने की जो तीन वारदातें हुई थीं, वे उनके द्वारा ही की गई थीं। ये लुटेरे काले रंग की पल्सर पर राह चलती महिलाओं का पीछा कर लूट को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों लुटेरों को आज न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।