Agra News: मेरठ के तीन टप्पेबाज़ों को पुलिस ने दबोचा, लूटा गया माल भी बरामद

Crime

आगरा। मेरठ के रहने वाले तीन शातिर टप्पेबाज़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे लोगों को बहका कर लूटा गया माल भी बरामद कर लिया गया है।

एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर बसों में यात्रा करने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे। उन्होंने बताया कि इन शातिरों ने सितम्बर माह में कासगंज जा रहे एक पीड़ित के साथ आईएसबीटी पर टप्पेबाजी कर उसका कीमती सामान से भरा बैग पार कर दिया था। उसमें पीड़ित के आभूषण तथा ज़रूरी सामान रखा हुआ था। तभी से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए टप्पेबाज़ों के पास से ज्वैलरी, 55 हजार की नकदी सहित अन्य समान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि डीसीपी सिटी ने शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 15000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए हैं।

उन्होंने बताया इन शातिरों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इस खोज में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि शातिरों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर आलोक कुमार, उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार और सतनाम व अन्य शामिल थे।