Agra News: नामचीन अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा उर्फ़ बबली भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime

आगरा। अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। उनके ऊपर न्यू आगरा थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज था। इंस्पेक्टर न्यू आगरा ने बताया की प्रकाश नारायण के खिलाफ दीवानी परिसर में एक युवती ने मारपीट और एक्सटॉरशन का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। अधिवक्ता को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

आपको बता दें की दीवानी के नामचीन अधिवक्ता प्रकाश नारायण उर्फ़ बबली भाई की अय्याशी के किस्से सुर्खियों में रहे हैं। अधिवक्ता के खुद के द्वारा बनाये गये दर्जनों वायरल फोटो व वीडियो लोगों के बीच चर्चा के विषय बने। उनकी अय्याशी की कहानी के चर्चे पिछले दिनों से दीवानी के हर चैंबर में हुई थी । हालांकि वह खुद उन दिनों भूमिगत हो गये थे।

अधिवक्ता के महिलाओं के साथ के अंतरंग फोटो और वायरल हो गये थे । फोटो भी ऐसे कि समाज के सामने प्रस्तुत नहीं किये जा सकते थे। अधिवक्ता के साथ फोटो में थीं उनमे अधिकांश महिलाएं उनकी क्लाइंट थीं।