आगरा। आगामी 12 अप्रैल को गढ़ी रामी में आयोजित होने जा रहे राणा सांगा जन्म जयंती समारोह में जुटने वाली संभावित भारी भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी संभावित विवाद या स्थिति से निपटने के लिए आगरा पुलिस ने गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में मॉकड्रिल की। इस दौरान पुलिस बल को दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और हथियार संचालन की विशेष ट्रेनिंग दी गई।
एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने बताया कि पुलिस हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आयोजन के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को तीन लेयर में बांटा गया है।
वहीं सांसद रामजीलाल सुमन के आवास के बाहर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। डीसीपी सिटी सोनम कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में मॉकड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए उन उपयोगकर्ताओं को नोटिस भेज रही है जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। आने वाले दिनों में डॊ. आंबेडकर जयंती समेत कुछ त्योहार भी हैं। राणा सांगा जयंती और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आगरा में बाहरी जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। जिले की दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
ज्ञातव्य है कि सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा के खिलाफ विवादित टिप्पणी किए जाने को लेकर भारी जनाक्रोश है। 26 मार्च को सुमन के आवास पर उग्र प्रदर्शन भी किया जा चुका है। इसी के तहत गढ़ी रामी में अब राणा सांगा जयंती समारोह होने जा रहा है। पुलिस को लग रहा है कि इस आयोजन में भारी भीड़ जुट सकती है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पहले ही तैयारियां की जा रही हैं ताकि 26 मार्च जैसी स्थिति फिर से पैदा न हो सके।