Agra News: दवा व ब्लड सैंपल देने के लिए मरीजों को नहीं खाने पड़ेंगे धक्के, हर फ्लोर पर खोले गए काउंटर

स्थानीय समाचार

आगरा: मरीजों को जिला अस्पताल की प्रत्येक मंजिल पर दवा मिल सके और उनकी सभी जांचे भी हो सके, इसके लिए आगरा जिला अस्पताल प्रशासन प्रयासरत है। पहले तल पर दवा काउंटर खुल जाने के बाद द्वितीय तल पर भी दवा काउंटर खोल दिया गया है। जिसका शुभारंभ सीएमएस अनीता शर्मा और डिप्टी सीएमएस सीपी वर्मा ने फीता काटकर किया।

सीएमएस अनीता शर्मा का कहना है कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। जिला अस्पताल में प्रथम और द्वितीय तल पर चिकित्सकों की ओपीडी चलती है। ऐसे में चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद मरीज ग्राउंड फ्लोर पर बने दवा काउंटर से दवा लेने के लिए दौड़ लगाता है जिससे दवा काउंटर पर अत्यधिक भीड़ हो जाती है और मरीजों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं के समाधान हेतु हर तल पर दवा व ब्लड सेम्पल लेने के काउंटर खोले जा रहे है।

पहले तल पर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के साथ दवा काउंटर खोले जाने के बाद द्वितीय तल पर दवा काउंटर खोले गए है। अब द्वितीय तल पर चिकित्सकों से परामर्श लेने के बाद दवा भी वहीं से ले सकते हैं।

Compiled: up18 News