Agra News: आगरा में एक साल तक प्रमुख सड़कों की खुदाई पर रोक, मुकदमा दर्ज करने के आदेश

स्थानीय समाचार

आगरा: शहर में जी-20 देशों की बैठक 11 से 13 फरवरी तक होने के बाद अगस्त में पुनः होगी। बैठक के लिए खेरिया एयरपोर्ट से फतेहाबाद रोड, यमुना किनारा रोड, एमजी रोड का सौंदर्यीकरण किया गया है।

जिन सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया है उनकी एक साल तक खुदाई न की जाए। इसके लिए मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने डीएम नवनीत सिंह चहल को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एक साल तक सड़कों की खुदाई न की जाए, नियमों की अनदेखी करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।

शहर में गंगाजल, सीवर की पाइप लाइन डालने, ग्रीन गैस, एयरटेल, टोरंट की केबल डालने के लिए सड़क की खुदाई चलती रहती है। यदि यह खुदाई जारी रही तो सौंदर्यीकरण से तैयार मार्गों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी।

मंडलायुक्त ने खेरिया मोड़, ईदगाह, अर्जुन नगर, आगरा कैंट स्टेशन रोड, एमजी रोड, सदर, जीवनी मंडी रोड, यमुना किनारा रोड, कलक्ट्रेट तिराहे से शास्त्रीपुरम रेल ओवर​ ब्रिज, नेशनल हाईवे 19 की सर्विस रोड, रामबाग से एत्मादउददौला स्मारक रोड के रखरखाव का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।