आगरा। स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत आज नगर निगम ने केयरटेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें स्वसहायता समूह द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले और शौचालय को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में अपना विशेष योगदान देने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। दूसरी ओर नगर निगम की टीम ने कई जगहों से अतिक्रमण भी हटवाए।
नगर निगम अधिकारीगण ने सफाई मित्रों के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए आगरा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नंबर वन बनाने में सहयोग देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को पीपीई किट का वितरण किया गया और नियमित रूप से किट पहनकर कार्य करने के लिए अपील की गई। जेडएसओ राजीव बालियान के अलावा डेवलपमेंट सोसाइटी के टीम लीडर लोकेश सेन, हरीपर्वत जोन प्रभारी सोमनाथ यादव और स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे इस दौरान मौजूद रहे।
ट्रांसपोर्टरों से सड़क पर माल रखने पर वसूला जुर्माना
आगरा। नगर निगम ने आज वाटर वर्क्स चौराहा से लेकर बिजलीघर चौराहे तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाये। फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले कई ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर हजारों रुपये का जुर्माना भी वसूला। कारवाई से दुकानदारों में अफरातफरी मच गई।
नगर निगम प्रवर्तन दल ने हाथी घाट के पास फुटपाथ पर रखे पचौरी ट्रांसपोर्ट कंपनी के बाहर भेजे जाने वाले माल को जब्त कर लिया गया। पांच हजार रुपये का जुर्माना अदा करने के बाद माल को वापस कर दिया गया।
अतिक्रमण करने पर भगवती ट्रांसपोर्ट कंपनी से सात हजार, नागाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी से पांच हजार और एक अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनी से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस दौरान प्रवर्तन दल के लोगों की कारोबारियों से तीखी बहस भी हुई। वाटर वर्क्स से बिजलीघर तक प्रवर्तन दल ने दर्जनों की संख्या में खोखे और ठेल धकेलों को सड़क किनारे से हटवाया।