Agra News: गधापाड़ा सिटी स्टेशन मालगोदाम पर दिखाई देंगे बहुमंजिला इमारतें और अपार्टमेंट, RLDA ने किया देश भर के बिल्डरों को आमंत्रित

स्थानीय समाचार

आगरा में अंग्रेजों के समय के गधापाड़ा सिटी स्टेशन मालगोदाम पर बहुमंजिला इमारतें और अपार्टमेंट दिखाई देंगे। देश भर के बिल्डरों को 90304 वर्ग मीटर खरीदने के लिए आमंत्रित किया गया है।

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने गधापाड़ा मालगोदाम फ्रीगंज की 90304 वर्ग मीटर जमीन को 99 वर्षों के लिए पट्टे पर देने जा रहा है, इसके लिए 19 जून को प्री बिड आयोजित हो चुकी है। अब ई बोली लगनी है।

213 करोड़ रुपये की जमीन, तीन अगस्त को ई बोली
आरएलडीए ने 90304 वर्ग मीटर जमीन की कीमत 213.80 करोड़ रुपये हांगी है, इस जमीन को आवासीय विकास के लिए दिया जाएगा। इसके लिए तीन अगस्त को दोपहर तीन बजे ई बोली लगाई जाएगी।

30 साल से बंद है मालगोदाम

गधापाड़ा मालगोदाम को यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया। मालगोदाम 30 वर्ष से बंद है। ऐसे में रेलवे अपनी जमीन जिनका इस्तेमाल नहीं हो रहा है उनसे धन अर्जित कर रहा है। गधापाड़ा मालगोदाम के लिए एक साल से प्रक्रिया चल रही थी।

Compiled: up18 News