Agra News: रूफ टॉप बार को लेकर बहू पर सास ने चाकू से हमला करने के लगाए आरोप, मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

आगरा: बहू के कहने पर महिला ने घर की छत पर रूफ टॉप नहीं खोला। इससे नाराज बहू ने सास पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

आगरा के थाना सिकंदरा में आवास विकास सेक्टर सात की रहने वाली सुरेखा शेखर ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को बताया कि 14 फरवरी 2023 को बेटे नितिन की शादी पांडव नगर शाहगंज की रहने वाली निशिका के साथ हुई थी। शादी के बाद से ग्रह क्लेश होने लगी, सुरेखा का कहना है कि उनकी एक मार्केट भी है, मार्केट की छत पर रूफ टॉप बनाने के लिए बहू निशिका ने कहा, रूफ टॉप बार बनवाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद 11 सितंबर को निशिका मायके चली गई।

सुरेखा शेखर ने आरोप लगाया है कि बेटा बहू को लेने के लिए उसके घर गया तो उसके साथ मारपीट की, घर आने के बाद बहू निशिका ने रूट टॉप बार बनवाने का दबाव बनाया, विरोध करने पर 30 नवंबर की रात को चाकू से हमला कर दिया। पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत करने के बाद थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच में जुटी है।