Agra News: मोतीकटरा के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत कराएगा मेट्रो कारपोरेशन, डीएम ने दिए निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा: मेट्रो रेल परियोजना के लिए सुरंग निर्माण के कारण मोती कटरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुए बड़ी संख्या में मकानों का मुद्दा तूल पकड़ने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने क्षेत्र का भ्रमण कर भवनों को हुई क्षति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने भवन स्वामियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा आपको संतुष्ट करते हुए ही भवन की मरम्मत आदि कार्य किया जायेगा।

उन्होंने मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को हुई क्षति का आकलन कराया जाए, साथ ही आगे इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी भी स्थिति में जन सामान्य का नुकसान विकास कार्यों की वजह से नहीं होने पाये।

इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि टनल निर्माण के कारण प्रभावित भवनों की मरम्मत, रंगाई-पुराई आदि कार्य भवन स्वामी की सहमति के साथ पूर्ण कराया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मरम्मत व रंगाई-पुताई में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और भवन स्वामियों के संतुष्ट होने पर भवन उन्हें सुपुर्द किये जायें।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मेट्रो कारपोरेशन के परियोजना निदेशक अरविन्द कुमार राय, कार्यदायी संस्था एस्कॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष मिश्रा, ज्वाइंट जनरल मैनेजर सुधीर कुमार सिंह एवं पीड़ित भवन स्वामियों सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।