बुलंदशहर: जन सुनवाई न करने के संबंध में ग्राम सचिव के खिलाफ उप जिलाधिकारी को  दिया शिकायत पत्र

स्थानीय समाचार

बुलंदशहर: विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के गांव अमरपुर में ग्राम सचिव की मनमानी के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई व्यवस्था उचित न होने के कारण व जनसुनवाई भी नहीं करते हैं। ग्रामीणों से मिलना भी उचित नहीं समझते हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम सचिवों को सप्ताह में दिन निर्धारित कर ग्राम पंचायत में बने मिनी सचिवालय/पंचायत भवन में बैठने के निर्देश हैं।

दरअसल आपको बता दें मामला विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के अमरपुर का है जहां ग्राम सचिव की मनमानी के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलियास खां  पुत्र एजाज खान निवासी गांव अमरपुर ने उप जिलाअधिकारी को शिकायत पत्र देकर बताया कि विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के  ग्राम पंचायत अमरपुर में तैनात सचिव ग्राम प्रधान के यहीं आते है। और वहां से चुपचाप चले जाते हैं। ग्रामीणों की कोई जनसुनवाई नहीं करते हैं। ग्रामीणों को ग्राम सचिव से संबंधित कार्यों के लिए ब्लाक मुख्यालय के चक्कर पड़ते हैं। गांव का कोई भी व्यक्ति ग्राम सचिव से मिलना चाहता है तो ग्राम सचिव गांव के लोगों से साफ इनकार कर देते हैं। शिकायतकर्ता ने उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

वर्जन

मामला संज्ञान में नहीं है। आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

खंड विकास अधिकारी महेंद्र पाल सिंह

रिपोर्टर- प्रिंस राणा