Agra News: लायंस क्लब ने दिखाई मानवीय संवेदनाओं की मिसाल, निराश्रितों की मदद और गौ सेवा के दो बड़े कार्यक्रम संपन्न

विविध

आगरा। मानव सेवा और सामाजिक उत्थान के प्रति समर्पित लायंस क्लब ने रविवार को दो महत्वपूर्ण सेवा कार्यक्रम आयोजित कर अपनी प्रतिबद्धता को फिर साबित किया। एक ओर निराश्रित वृद्धजनों के लिए आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया गया, वहीं दूसरी ओर गौवंशों के लिए पोषाहार सामग्री देकर गौ सेवा का संदेश भी दिया गया।

‘अपना घर आश्रम’ में लायंस क्लब फ्रेंड्स महान का सेवा कार्यक्रम

भरतपुर स्थित ‘अपना घर आश्रम’ की न्यू राजा मंडी, आगरा शाखा में लायंस क्लब फ्रेंड्स महान द्वारा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय आर.एन. वर्मा, अजय भार्गव और योगेश कंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

क्लब अध्यक्ष अतुल बंसल ने बताया कि आश्रम में रह रहे 47 निराश्रित वृद्धजनों की दैनिक आवश्यकताओं को देखते हुए क्लब ने फर्नीचर, पलंग, टेबल और गद्दों की व्यवस्था के लिए ₹1 लाख 33 हजार की सहायता राशि प्रदान की। यह धनराशि आश्रम प्रबंध समिति की प्रमुख सुषमा मंगल को सौंपी गई। क्लब ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी समाज हित के ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

क्लब सचिव योगेश अग्रवाल ने कहा कि सेवा कार्य ही क्लब की पहचान है और इसी भावना के साथ आगे भी जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जाती रहेगी।

कार्यक्रम में बी.एम. तापड़िया, रवि अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, किशोर मित्तल, सुनील सिंघल, अजय मित्तल, रूप किशोर सुखवानी, राजीव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शरद अग्रवाल और रमेश मित्तल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

लायंस क्लब आकाश की गौ सेवा: 250 से अधिक गौवंशों को मिला पोषाहार

लायंस क्लब आकाश ने अपने मासिक गौ सेवा कार्यक्रम के तहत रविवार को फाउंड्री नगर स्थित राधा कृष्ण गौशाला में सेवा गतिविधि आयोजित की। क्लब कॉर्डिनेटर मनोज कुमार गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम के दौरान 50 बोरी भूसा और 5 कुंतल गाजर प्रदान की गई, जिससे लगभग 250 से अधिक गौवंशों को पोषाहार उपलब्ध कराया गया।

क्लब अध्यक्ष अनिल वार्ष्णेय ने कहा कि गौ सेवा क्लब की नियमित सेवाओं का अहम हिस्सा है और आने वाले समय में भी समर्पण के साथ ऐसे कार्य जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन संजय गुप्ता, जोन चेयरपर्सन संजीव गुप्ता, पवन पैंगोरिया, नितिन अग्रवाल, मुकेश गोयल, पी.के. मोदी और सी.पी. सिंघल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

इन दोनों कार्यक्रमों के माध्यम से लायंस क्लब ने एक बार फिर सामाजिक उत्तरदायित्व, मानवीय संवेदनाओं और सेवा भाव की मिसाल पेश की।